About Us

share price adda क्या हैं ?
share price adda एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट हैं। जिसमें रुपए-पैसों से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाती हैं। हमारी साईट sharepriceadda.com बिल्कुल ही नई है। रुपए-पैसों, बैंक, स्टॉक्स, स्टॉक ब्रोकर आदि विषयों पर जानकारी इक्कट्ठी कर उसे पाठकों तक पहुँचाने का कार्य हमारी टीम द्वारा किया जाता हैं, जिसमें कई मित्र मेरा सहयोग करते हैं,

जो अपनी-अपनी रुचि के अनुसार विभिन्न विषयों पर लिखते हैं। यह सभी लेखिकायें ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट हैं जिनमें कई टेक्निकल फिल्ड में पोस्ट ग्रेजुएट हैं लेकिन लेखन में रूचि होने के कारण वे सभी नियमित रूप से Money Nest के लिए लिखते हैं . Money Nest में फाइनेंस से संबंधी विषयों पर जानकारी लिखी जाती हैं।सभी विषयों पर हमारे लेखक रिसर्च करके सारी जानकारी देने के लिए कठिन परिश्रम करते हैं और अपने पाठकों की रूचि एवं उनकी इच्छानुसार कंटेंट तैयार करते हैं। हमारा प्रयास रहेगा की हिंदी भाषा में गुणवत्ता पूर्ण पाठ्य सामाग्री को इंटरनेट पर उपलब्ध करवाने में share price adda महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सके ।